- Advertisement -
Bribe Case : कुल्लू। कुल्लू जिला की डुघलग पंचायत में विजीलेंस ने रोजगार ग्राम सेवक को पांच सौ रुपए रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। जानकारी के अनुसार पंचायत के एक व्यक्ति लज्जे राम ने पंचायत के माध्यम से पानी के टैंक बनाने के लिए आवेदन किया था और उसका काम काफी समय से लटका हुआ था। टैंक निर्माण के लिए रोजगार ग्राम सेवक ने मस्ट्रोल बनाना था, लेकिन ग्राम सेवक चमन लाल ने मस्ट्रोल बनाने की एवज में लज्जे राम से पांच सौ रुपए की मांग की थी।
लज्जे राम ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की और विजिलेंस ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाया और पांच सौ रुपए रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ धर लिया। विजिलेंस के कुल्लू स्थित कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर प्रशांत ने बताया कि उनकी टीम में इंस्पेक्टर दोरजे, रिंगजिन और राजेंद्र शामिल थे। जिन्होंने रोगार ग्राम सेवक को लज्जे राम को मस्ट्रोल बनाने की एवज में पांच सौ रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा। उन्होंने बताया कि रोजगार ग्राम सेवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए जाने की तैयारी चल रही है।
- Advertisement -