- Advertisement -
नई दिल्ली। राजनीति में आने से पहले भारतीय सेना का अंग रह चुके केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathod) ने कांग्रेस द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए गए सवाल पर कांग्रेस को आदेस हाथों लिया। राठौड़ के मुताबिक बीजेपी के शासनकाल में सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) किया गया। सारी सेना पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी (Narendra Modi and BJP) के साथ खड़ी है। इसके बाद उनके इस बयान पर सियासी बवाल मच गया है। यूपीए सरकार के दौरान कांग्रेस के छह सर्जिकल के दावे पर राठौड़ ने कहा, फौज में तो हम थे ना, हमें पता है कि क्या हुआ क्या नहीं।
राठौर ने कहा कि सारी सेना आज बीजेपी और मोदी जी के साथ खड़ी है। यह ऐसे ही नहीं खड़ी हुई। हम जानते हैं कि वहां क्या होता था। गौरतलब है कि जयपुर ग्रामीण सीट से बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ दोबारा इसी सीट से चुनाव मैदान में हैं। राजनीति में आने से पहले वह सेना में थे। उन्होंने 2004 ओलंपिक में निशानेबाजी में रजत पदक जीतकर देश का नाम ऊंचा किया था। इस उपलब्धि के लिए 2005 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था। वहीं दूसरी बात यह है कि इसी तरह के बयान पर यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मुश्किल में पड़ चुके हैं। उन्होंने भी एक बयान में सेना को मोदी की सेना बता दिया था। इस संबंध में उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था और विपक्ष के हमले भी झेलने पड़े थे।
- Advertisement -