- Advertisement -
कोझिकोड। केरल में बीजेपी कार्यकर्तओं पर जारी हमलों का दौर लगातार बढ़ रहा है। कोझिकोड के नदापुरम इलाके में आरएसएस के दफ्तर के पास देसी बम से हमला हुआ है, इसमें बीजेपी के चार कार्यकर्ता घायल हुए हैं। धमाके के बाद पुलिस ने पूरे इलाक़े में नाकाबंदी कर दी है।
यह हमला आरएसएस के सह प्रचार प्रमुख कुंदन चंद्रावत के उस बयान के कुछ घंटों बाद हुआ है, जिसमें उन्होनें केरल के सीएम का सिर लाने की बात कही गई थी। बता दें कि कुंदन चंद्रावत ने केरल में स्वयं सेवकों की कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हत्या का बदला लेने पर इनाम देने की घोषणा की थी। उन्होंने केरल के सीएम पिनराई विजयन का सिर कलम करने पर एक करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि 300 बेकसूर लोग (आरएसएस से जुड़े) मार दिए गए, लेकिन केरल के सीएम ने इसके प्रति आंखें मूंद लीं। संघ के राष्ट्रीय सह प्रचार प्रमुख जे. नंद कुमार ने कहा कि आरएसएस ऐसी टिप्पणियों की सख्त निंदा करता है। संघ हिंसा में यकीन नहीं रखता। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि चंद्रावत की टिप्पणी से आतंकी संगठन के रूप में आरएसएस का असली रंग सामने आया है।
- Advertisement -