बढ़ती उम्र में इस जगह रगड़ें अदरक का टुकड़ा, होगा कमाल का फायदा
Update: Wednesday, October 3, 2018 @ 1:23 PM
नई दिल्ली। अदरक कई सारे मर्जों की
दवा है। इसी सिलसिले में आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे।
दरअसल बढ़ती उम्र में एक जगह पर अदरक का टुकड़ा रगड़ने से कमाल का फायदा होता है। बता दें यह जगह कोई और जगह नहीं बल्कि सिर है।

बता दें कि आपके शरीर में अदरक की मौजूदगी बिलकुल करंट की तरह काम करती है। जिसके कारण बहुत सारी दवाओं के निर्माण में अदरक का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, उम्र बढ़ने के साथ ही साथ कई सारे लोगों को
बाल झड़ने की परेशानी से दो चार होना पड़ता है। ऐसे में
अदरक और प्याज के रस में सेंधा नमक गंजे सिर पर मालिश करने से गंजेपन से आराम मिलता है और झड़ चुके बाल दोबारा से उग आते हैं। हालांकि यह देशी नुख्शा बॉडी के हार्मोन्स के ऊपर निर्भर करता है। लेकिन सामने आए कुछ सही परिणामों की वजह से इसे काफी कारगार माना जाने लगा है।