- Advertisement -
नई दिल्ली। पंजाब के बठिंडा (Bathinda) से सामने आए ताजा मामले ने सभी सभी शर्मसार कर दिया है। बताया गया कि यहां स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी (Private university) के सैनिटरी पैड (sanitary pad) मिलने के बाद हॉस्टल वॉर्डन (Hostel warden) ने जांच करने के लिए करीब एक दर्जन छात्राओं के जबरन कपड़े उतरवा (Remove clothes) दिए। इस घटना के बाद से छात्राओं ने द्वारा हॉस्टल वॉर्डन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं मामला तूल पकड़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो महिला वॉर्डनों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।
छात्राओं का आरोप है कि उनके टॉयलेट में किसी ने सैनिटरी पैड फेंक दिया था, जिसके जांच के दौरान वॉर्डन ने दर्जनों छात्राओं के जबरदस्ती कपड़े उतार दिए। यूनिवर्सिटी की लगभग 600-700 छात्राओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्राओं को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट है। वहीं ड्यूटी में लापरवाही करने के आरोप में प्रशासन द्वारा दो महिला सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। मामले की शुरुआत में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले को छोटी गलती बताया लेकिन जब छात्राओं ने प्रदर्शन शुरू किया तो बिना कोई कानूनी कार्रवाई किए चार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।
- Advertisement -