-
Advertisement
कोर्ट रूम में बवाल, जज से हाथापाई पर उतरे वकील, पुलिस ने कोर्ट में चलाई लाठियां, चौकी फूंकी-Video
Ruckus in Ghaziabad District Court : गाजियाबाद जिला कोर्ट (Ghaziabad District Court) में मंगलवार को वकीलों और जज के बीच जिरह को लेकर विवाद ने हिंसक (Violent) रूप ले लिया। न्यायालय में किसी केस को लेकर सुनवाई हो रही थी। वहां जज और वकील के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद जज ने फोन करके पुलिस बुला ली, तभी ये हंगामा हुआ। इसके बाद स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने कोर्ट रूम के अंदर ही वकीलों पर लाठियां (Lathicharge) चलानी शुरू कर दी। इस दौरान कुर्सियां भी उठाकर पटकी गई,जिसका वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है।
हंगामे के बीच कई वकील घायल
हंगामे के बीच कई वकील (Lawyers) घायल हुए हैं, इसका वीडियो भी सामने आया हैं। वकीलों ने हंगामे के दौरान कामकाज बंद कर दिया है। हंगामे की सूचना मिलते ही ग्राउंड फ्लोर पर तैनात पीएसी के जवान भी पहुंच गए और जमकर लाठियां भांजी गई। हंगामा होने के बाद जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान कचहरी में भगदड़ मच गई। पुलिस चौकी (Police Post) में आग लगने की सूचना से अफरा.तफरी का माहौल बन गया। हंगामा इतना बढ़ गया कि कचहरी चौकी को आग (Fire) के हवाले कर दिया गया।
-पंकज शर्मा