-
Advertisement
बीजेपी कार्यालय में हंगामा, धरने पर बैठा कार्यकर्ता, जमकर हुआ गाली गलौज – देखें Live
ऊना। जिला मुख्यालय स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर शनिवार सुबह उस वक्त हंगामा मच गया जब शहर का एक बीजेपी कार्यकर्ता (BJP worker) नगर परिषद ऊना के वार्ड 6 से चुनाव जीते बीजेपी समर्थित विनोद कुमार पुरी के समर्थन में धरने पर बैठ गया। धरना (Protest) देने वाले अश्विनी कुमार का आरोप है कि विनोद कुमार पुरी चुनाव दर चुनाव जीत दर्ज कर रहे हैं और पार्टी के प्रति वफादारी से काम कर रहे हैं, लेकिन पार्टी उन्हें वह सम्मान नहीं दे रही जिसके वह हकदार हैं। बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि विनोद कुमार नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के दावेदार थे और उन्हें ही उपाध्यक्ष भी बनाया जाना चाहिए था, लेकिन सुनियोजित षड्यंत्र के तहत विनोद कुमार पुरी से उपाध्यक्ष का पद छीन कर दूसरे पार्षद को दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Kangra : यहां रोचक रहा बीडीसी का मुकाबला, पर्ची से हुआ विजेता का फैसला
अश्विनी कुमार के बीजेपी कार्यालय (BJP office) के बाहर धरना देने की खबर मिलते ही बीजेपी के कुछ युवा नेता और कार्यकर्ता मौके पर आ गए और उन्होंने अश्विनी कुमार को खरी-खोटी सुनाकर वहां से खदेड़ दिया। इसके चलते माहौल में बेहद गहमागहमी भरा हो गया और मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ भी जुट गई। इसी दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं ट्रांसपोर्टर पवन ठाकुर भी मौके पर आ गए और उन्होंने भी पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान ना होने की बात कहते हुए बीजेपी को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी।
पवन ठाकुर ने कहा कि बीजेपी में जहां कार्यकर्ता पूरी वफादारी से काम कर रहे हैं वहीं उन्हें पार्टी में सम्मान नहीं मिल रहा बल्कि उन्हें पार्टी में दुत्कारा जा रहा है, जिसका प्रमुख प्रमाण पार्षद विनोद कुमार पूरी हैं। काफी देर तक हंगामा चलने के बाद बीजेपी के युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अश्विनी कुमार को कार्यालय के सामने से धरना देने से हटा दिया और उन्हें वहां से घर जाने के लिए कह दिया। वहीं, विरोध होता देख अश्विनी कुमार भी घटनास्थल से अपना बोरिया-बिस्तर लेकर चलते बने। पूरे घटनाक्रम के दौरान जिला मुख्यालय के रोटरी चौक पर स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर जमकर गहमागहमी हुई जिसके चलते सैकड़ों लोग वहां तमाशा देखने डटे रहे।