-
Advertisement
अल्ट्राटेक रॉ मैटेरियल लाने वाली गाड़ियों को Punjab border पर रोकने पर बवाल, यूनियन ने दी चेतावनी
बिलासपुरः अल्ट्राटेक (Ultratech) रॉ मैटेरियल लाने वाली गाड़ियों को पंजाब की सीमा (Punjab Border) पर रोकने जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। हिमाचल की यूनियनों ने दो टूक शब्दों में इसका जवाब दिया है। उनका कहना है कि अगर उनकी गाड़ियों को रोकना बंद नहीं किया गया तो हिमाचल में पंजाब की गाड़ियों को भी आने नहीं दिया जाएगा। यूनियन (Union) का कहना है कि देहनी और किरतपुर यूनियन द्वारा वापसी का रॉ मैटेरियल रोका जा रहा है और ड्राइवर के साथ मारपीट की जा रही है और वापसी का रॉ मैटेरियल लाने पर उनको रोका जा रहा है।
यूनियन ने दी चेतावनी
यूनियन ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट Ultra Tech Cement) कारखाने में जिला सोलन और बिलासपुर के 3500 ट्रक कार्य करते हैं जिसमें से 70% से ज्यादा ट्रक पंजाब की और जाते हैं तथा पंजाब के लिए सीमेंट भी अल्ट्राटेक प्लांट (Ultratech Plant) से होकर जा रहा है। अल्ट्राटेक ट्रांसपोर्ट समन्वय समिति की ओर से दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि यदि पंजाब में हमारी गाड़ियों को रोका जाता है तो हमें भी मजबूरी में सड़कों पर उतरना पड़ेगा और पंजाब की किसी भी गाड़ी को हिमाचल में नहीं आने दिया जाएगा
यह भी पढ़े:बाहरी टेम्पो ट्रैवलर पर अलग टैक्स से भड़के पंजाब के टैक्सी यूनियन, बॉर्डर बन्द करने की चेतावनी
चालकों की रोज़ी रोटी पर आएगा संकटः यूनियन
दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि इन सब में हिमाचल सरकार (Himachal Government) के राजस्व को भी घाटा होगा और 3500 ट्रक ऑपरेटर और उनके चालकों की रोजी-रोटी पर भी संकट आ जाएगा उन्होंने ट्रक यूनियन देहनी और किरतपुर से आग्रह किया है कि उनकी जो डिमांड (Demand) है वह सरकार के समक्ष लाकर बातचीत में हल करवाए ना कि हिमाचल की गाड़ियों को पंजाब सीमा पर जबरदस्ती रोके।