- Advertisement -
धर्मशाला। निजी स्कूल बसों में ओवर लोडिंग करने और ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर अब कांगड़ा पुलिस एक विशेष अभियान छेड़ने जा रही है। इसके तहत कांगड़ा पुलिस ने अपने जारी किए गए वाट्सएप नंबर का और प्रचार करने की योजना भी बनाई है। ताकि कोई भी व्यक्ति निजी स्कूल बसों में की जा रही ओवरलोडिंग और ओवर स्पीड की शिकायत तुरंत कर सके। वही टूरिस्ट सीज़न को ध्यान में रखते हुए कांगड़ा पुलिस नदी किनारों पर विशेष साईन बोर्ड लगाएगी। इन साईन बोर्ड के जरिए पर्यटकों को नदी और खड्डों में जाने से रोका जाएगा। पुलिस ने यह कदम पिछले हुए हादसों को ध्यान में रखते हुए उठाया है। यह निर्णय सोमवार को कांगड़ा जिला पुलिस की मासिक क्राइम बैठक में लिए गए। एसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने इस बैठक बारे जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष जिला में नदी और खड्ड में डूब जाने के कारण कई पर्यटकों की मौत हो जाती है, इसलिए एहतियात के तौर पर पुलिस विशेष साइन बोर्ड से पर्यटकों को आगाह करेगी।
इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाए जाने की बात एसपी कांगड़ा ने कही है। उन्होंने बताया कि चक्की दरिया के किनारे हो रहे अवैध खनन को लेकर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। वहीं नशा तस्करों की जब्त की गई संपत्ति को लेकर भी आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
एसपी ने बताया कि कई बार देखने में आया है कि निजी स्कूल प्रबंधन स्कूल बसों में बच्चों को ढूस ढूस कर भरते हैं तो कई स्कूली वाहन ओवर स्पीड होने के कारण हादसे का शिकार हो जाते हैं। कई ऐसे हादसे सामने आए हैं, जिनमें स्कूल बसों के पलटने के कारण बच्चों की मौत या फिर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। लिहाजा पुलिस ने अब ऐसे निजी स्कूल के बस चालकों पर नुकेल कसने का मन बनाया है। एसपी ने कहा कि स्कूल बसों और अन्य शिकायतों के सन्दर्भ में लोग पुलिस के व्हाट्सएप नम्बर 8988800100 पर कभी भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं।
- Advertisement -