-
Advertisement

1st April New Rules : आज से बदल गए पैसे और Tax से जुड़े ये नियम, जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर
New Rules : एक अप्रैल 2025 यानी मंगलवार से नए वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत हो रही है। इसके साथ ही वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएं से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो रहा है। इनमें आयकर और बचत पर मिलने वाले ब्याज से जुड़े नियमों में बदलाव प्रमुख है। इन बदलावों का सीधे आपकी जेब पर असर पड़ेगा। इसके अलावा यूपीआई से जुड़े नियम में बदलाव से आपका लेनदेन प्रभावित हो सकता है।
टैक्स स्लैब में बदलाव- न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ यह छूट 12.75 लाख रुपए हो जाएगी। न्यू टैक्स रिजीम में 20 से 24 लाख की इनकम के लिए 25% टैक्स का नया स्लैब भी शामिल किया गया है।
UPI नियमों में बदलाव –नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 1 अप्रैल, 2025 से ऐसे मोबाइल बैंकों के UPI ट्रांजैक्शन को बंद करने वाली है, जो लंबे से इनएक्टिव हैं। यानी अगर आपके बैंक अकाउंट से कोई पुराना नंबर लिंक्ड है, जो लंबे समय से बंद है तो UPI ट्रांजैक्शन को जारी रखने के लिए आपको 1 अप्रैल, 2025 से पहले बैंक अकाउंट से नया नंबर लिंक करा लेना चाहिए। अगर आप 1 अप्रैल, 2025 से पहले इस काम को पूरा नहीं करते हैं तो आपको UPI से ट्रांजैक्शन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
GST नियमों में बदलाव- भारत सरकार नए फाइनेंशियल ईयर में GST (Goods and service tax) के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इसके तहत 1 अप्रैल 2025 से इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर (ISD) सिस्टम लागू होने जा रहा है। इस बदलाव का मकसद राज्यों के बीच टैक्स रेवेन्यू के सही डिस्ट्रीब्यूशन की गारंटी देना है। यह बदलाव GST सिस्टम को और ज्यादा स्ट्रीमलाइन करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। ISD सिस्टम से न केवल राज्यों के बीच टैक्स रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूट होगा, बल्कि व्यवसायों को भी अपनी टैक्स लायबिलिटी को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद मिलेगी।
LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में होगा बदलाव- हर महीने की शुरुआत में LPG गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Gas Cylinder Prices)को पहले रिव्यू किया जाता है और फिर उसमें संशोधन किया जा है। 1 अप्रैल से तेल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। बता दें अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों और डॉलर – रुपए के एक्सचेंज रेट के आधार पर हर महीने गैस सिलेंडर की कीमत तय की जाती है।
बैंकिंग फ्रॉड रोकने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू: बैंकों में धोखाधड़ी रोकने के लिए कई बैंक पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर रहे हैं। 5000 रुपये से अधिक के चेक पेमेंट के लिए ग्राहकों को चेक नंबर, तारीख, लाभार्थी का नाम और रकम वेरिफाई करानी होगी। यह बदलाव बैंकिंग फ्रॉड की घटनाओं को रोकने में मदद करेगा।
RuPay डेबिट कार्ड में नए फीचर्स- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) RuPay डेबिट कार्ड में कई नए फीचर्स जोड़ रहा है।अब इसमें एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, इंश्योरेंस कवर, ट्रेवल, फिटनेस और वेलनेस से जुड़ी सुविधाएं भी मिलेंगी। ये बदलाव 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगे।
मिनिमम बैलेंस नियमों में बदलाव-SBI, PNB समेत कई बैंक न्यूनतम बैलेंस नियमों में बदलाव कर रहे हैं। नए नियमों के अनुसार, मिनिमम बैलेंस की सीमा ग्राहक के इलाके (गांव, कस्बा, शहर) के आधार पर तय होगी। न्यूनतम बैलेंस न रखने पर अलग-अलग शुल्क लागू हो सकता है।
ATM से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव: 1 अप्रैल से कई बैंक ATM ट्रांजैक्शन के नए नियम लागू कर रहे हैं। दूसरे बैंकों के ATM से महीने में सिर्फ 3 बार मुफ्त निकासी की अनुमति होगी। 1 मई से अतिरिक्त निकासी पर 2 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन अतिरिक्त शुल्क देना होगा। मुफ्त निकासी सीमा पार करने पर 21 रुपये की जगह 23 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन शुल्क लगेगा।
पंकज शर्मा