- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान में छिपे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत की खबरें सामने आई हैं। हालांकि ये ख़बरें मात्र अटकलों के सिवा कुछ नहीं हैं। यह पहला मौका नहीं है जब दाऊद के मरने की अफवाह उड़ी है। पहले भी कई बार उसके कई तरह की बीमारियों से मरने की अफवाह फैल चुकी है। हालांकि इस बार करीब तीन साल के बाद मीडिया में भारत के मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम के मरने की अटकलें चरम पर हैं।
इसी पहले आई इस तरह की ख़बरों में दाऊद की मौत का दावा करते हुए बहुत कुछ लिखा जा चुका है। कभी उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, तो कभी गैंगरीन से। एड्स भी उसे मार चुका है और अब कोरोना ने उसकी जान ले ली है। शुक्रवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दाऊद और उसकी पत्नी कोरोना संक्रमित हैं और कराची के आर्मी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई गई। इसके बाद शनिवार को उसकी मौत की खबरें आने लगीं। हालांकि अभी तक इनमें से किसी खबर की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। इस तथाकथित रिपोर्ट की कहीं से कोई पुष्टि नहीं हुई है और होने की उम्मीद भी कम है।
वैसे भी दाऊद के छोटे भाई अनीस ने शुक्रवार को ही दाऊद के कोरोना संक्रमित होने की मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया था। बता दें कि अनीस इब्राहिम ही दाऊद के डी-कंपनी को चलाता है। अनीस इब्राहिम ने एक अज्ञात जगह से फोन पर बताया कि दाऊद के परिवार के सभी सदस्य ठीक हैं। उनके परिवार में किसी को भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हुआ है। अनीस यूएई के लग्जरी होटल और पाकिस्तान में बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के अलावा ट्रांसपोर्ट का बिजनेस भी चला रहा है। माना जाता है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में दाऊद इब्राहिम कराची में रह रहा है। उस पर 1993 के मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट समेत कई आरोप हैं।
- Advertisement -