- Advertisement -
चंबा। वन विभाग (Forest Department) से सेवानिवृत्त हुई चतुर्थ श्रेणी से महिला कर्मचारी (Female employees) की मौत के बाद उनके खाते से पैसे निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया है व पैसे भी बरामद कर लिए हैं। बता दें कि पुलिस थाना सदर चंबा में अनिल कुमार पुत्र दीना नाथ निवासी मोहल्ला पक्का टाला ने शिकायत की है। शिकायत (complaint) में बताया है कि उसकी सगी बहन उर्मिला जो वन विभाग से चतुर्थ श्रेणी से सेवानिवृत्त हुई थी, जिनका लंबी बीमारी के कारण 11 अप्रैल को देहांत हो गया। उर्मिला जिनका बैंक खाता एसबीआई की शाखा चंबा में है, जब वह उनका डेथ सर्टिफिकेट व बैंक (Bank) की पासबुक लेकर एसबीआई (SBI) की शाखा चंबा गए तो बैंक में जाकर पता चला कि उनके खाता से कोई लगातार पैसे निकाल रहा है। उनके निधन के बाद भी उनके खाते से पैसे निकाले जा रहे हैं, उसकी बहन का एटीएम कार्ड भी किसी ने चुरा लिया है। उसकी बहन के खाते से कुल 6,80,000 रुपए निकाले गए हैं।
उपरोक्त शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सदर चंबा में मामला दर्ज किया। पुलिस थाना के अन्वेषण अधिकारी मुख्य आरक्षी भाग सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर जांच शुरू कर दी, जिसमें सीसीटीवी (CCTV) फुटेज व गहनता से पूछताछ के आधार पर 24 घंटे के भीतर ही आरोपी दीपांकर पीटर पुत्र जगेश पीटर निवासी मोहल्ला पक्काटाला तहसील व जिला चंबा (31) जो उनके दूर का रिश्तेदार है ,को गिरफ्तार कर लिया गया है व आरोपी दीपांकर पीटर से 6,80,000 रुपए बरामद कर लिए गए हैं।
- Advertisement -