- Advertisement -
मुंबई। रेमो डीसूजा के टीवी डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ सीजन पांच के धमाकेदार फिनाले में मुंबई (Mumbai) के रहने वाले रूपेश ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। रुपेश मास्टर धर्मेश येलांदे की टीम में थे। फिनाले की रेस में जनम डांस ग्रुप, संचिता-सुब्रत और दीपिका-रूपेश गए थे, जिसमें सभी को मात देकर रुपेश विजेता बन गए। जनम डांस ग्रुप फिनाले में फर्स्ट रनरअप (First runner up) रहा। डांस प्लस 5 के विजेता की घोषण शो के जज और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने की।
Dance Plus-5 का खिताब जीतने पर रूपेश बाने को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का इनाम भी दिया गया है। रूपेश के साथ धर्मेश सर को भी अपने स्टूडेंट के जीतने की खुशी है। शो पर मेहमान बनकर आए एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने रूपेश बाने को Dance Plus-5 की ट्रॉफी दी। रूपेश ने ये ट्रॉफी अपनी मां को समर्पित की।
इस शो के फिनाले में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की थी। शनिवार शाम हुए फिनाले में बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, पंजाबी गायक गुरू रंधावा और बागी 3 की स्टारकास्ट टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर नजर आए। इन सभी सितारों ने फिनाले की रेस में शामिल कंटेस्टेंट्स का काफी उत्साह बढ़ाया।
- Advertisement -