- Advertisement -
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के धांसू बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपनी टीम के गलत फैसलों पर बड़ा बयान (Statement) दिया है। उनका कहना है कि टीम का खराब प्रदर्शन टीम के गलत फैसलों की वजह से है। उन्होंने कहा है कि टीम के गलत फैसले उसके लिए महंगे पड़ सकते हैं। KKR अच्छी शुरुआत के बाद जीत की पटरी से उतर गई है और अब उसे रविवार को अपने घर ईडन गार्डन्स मैदान पर बेहतरीन फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस (MI) का सामना करना है।
रसेल ने कहा, ‘हम गलत फैसले ले रहे हैं। अगर हम उन्हें आगे भी दोहराते रहें तो हम हमेशा हारते रहेंगे और हम यही कर रहे हैं। मैं कुछ ऐसे मैचों (Mathes) के बारे में बता सकता हूं, जिसमें हमें केवल सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत थी, गेंदबाज मैच को नियंत्रित कर सकते थे, इससे बड़ा फर्क आता।’ इसके अलावा रसेल ने टीम को सबसे खराब फील्डिंग करने वाली टीम बताते हुए कहा, ‘वास्तव में हमारी बल्लेबाजी संघर्ष नहीं कर रही है। हमने कुछ ऐसे स्कोर बनाए थे, जिसका हमें बचाव करना चाहिए था। अब हम सबसे खराब फील्डिंग (Fielding) टीम हो रहे हैं। मेरी कोच के साथ बातचीत हुई है। जब भी टीम को मेरी जरूरत होती है, तो वह मेरा समर्थन करते हैं। वे मुझे अब एक फ्लोटर के रूप में देख रहे हैं। अगर मुझे नंबर तीन या चार पर बल्लेबाजी करने की जरूरत है तो यह मेरा काम होगा।’
रसेल ने कहा ,‘मैं मैच दर मैच हार के बाद अपने कमरे से ही नहीं निकल रहा हूं। छह मैच हारने के बाद सब कुछ बेमानी है। यह अच्छा नहीं है। मेरा मनोबल टूटा हुआ है लेकिन कल हम जीतते हैं तो मनोबल बढ़ जाएगा। हमारे भीतर जुनून होना चाहिए, सिर्फ टीवी पर दिखाने के लिए नहीं।’
- Advertisement -