-
Advertisement
सचिन कंवल को राज्य नागरिक आपूर्ति निगम का अतिरिक्त प्रभार
शिमला। हिमाचल सरकार ने सीएम के अतिरिक्त सचिव (Additional Secretary) के साथ राज्य कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल रहे सचिन कंवल को राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार (Additional Charge) भी सौंपा है। शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार सचिन कंवल को निदेशक लघु बचत के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। एक अन्य अधिसूचना के अनुसार रिटायर्ड HPSS राजेंदर शर्मा को ज्वॉइंट सेक्रेट्री वित्त (Joint Secretary) और संस्थागत वित्त बनाया है। उनकी नियुक्ति 6 महीने के लिए की गई है, जो 31 मार्च 2024 में समाप्त होगी।
तीन HPAS के तबादले
कार्मिक विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार डॉ. विक्रम महाजन को अतिरिक्त निदेशक डीआरजीएमसी हमीरपुर (DRGMS Hamirpur) से उसी पद पर मत्स्य विभाग बिलासपुर लगाया गया है। वहीं बिलासपुर मत्स्य विभाग में संयुक्त निदेशक महेंद्र प्रताप सिंह को परवाणू में सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल भेजा गया है। वे सोलन के जिला उद्योग केंद्र में महाप्रबंधक पद पर तैनात सुरेंद्र कुमार को रिलीव करेंगे। सरकार ने करसोग के एसडीओ कपिल तोमर को वायएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन का संयक्त निदेशक बनाया है।
यह भी पढ़े:हिमुडा के CEO डॉ. प्रुथी बने HPRCA के मुख्य प्रशासक, 8 को मिला HPSS