- Advertisement -
नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच शह-मात का खेल बराबर जारी है। दोनों ही अपनी-अपनी जगह जिद पर अड़ गए हैं। हालांकि, पायलट को मनाने की तमाम कोशिशें चल रही हैं, पर पता चला है कि उन्होंने सीएम अशोक गहलोत के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया है। यही नहीं, सचिन ने गहलोत को बहुमत साबित करने की चुनौती देकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। बताया जा रहा है बढ़ते संकट से निपटने के लिए अब तक सचिन पायलट से राहुल गांधी ने एक बार, प्रियंका गांधी ने चार बार, पी चिदंबरम ने छह बार, अहमद पटेल ने 15 बार व केसी वेणुगोपाल ने तीन बार बात की। इसी बीच, पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला व अविनाश पांडेए पायलट और गहलोत के बीच जारी गतिरोध को संवाद से खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
पायलट समर्थित विधायक आज भी बैठक से दूरी बनाए हुए हैं। इस सबके बीच सचिन पायलट और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बीच वीडियो वार भी शुरू हो गया है। सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक मानेसर के होटल में ठहरे हुए हैं, सचिन पायलट गुट ने कल शाम एक वीडियो भी जारी किया था। सचिन पायलट के साथ 11 विधायक हैं जो वीडियो में दिख रहे हैं, इनमें सुरेश मोदी, इंद्राज गुर्जर, राकेश पारीक, विश्वेंद्र सिंह, हरीश मीणा, जीआर खटाणा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, वेद प्रकाश सोलंकी और बृजेंद्र ओला शामिल हैं। ये भी कहा जा रहा है कि सचिन पायलट गुट 13 निर्दलीय विधायकों से भी संपर्क में हैं। इनमें से तीन को पहले ही अशोक गहलोत ने निकाल दिया है।
- Advertisement -