-
Advertisement

हसीना संग बीच सड़क में साधु ने लगाए ठुमके, अपना तप भूल बैठे बाबा, अप्सरा भी शरमाई
Viral Video : साधु अगर बीच सड़क पर ठुमके लगाए तो खबर कौन कैसे ना बनाए। बाबा (Baba) ने अपना तप भूल ऐसे किया डांस की साथ नाच रही हसीना भी शरमाए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है,जिसमें देखा जा सकता है कि भगवा धारण किए मस्तमौला बाबा ढोल की धुनों पर बीच सड़क में एक हसीना के साथ डांस कर रहा है। आलम ये था कि राहगीरों के कदम ठहर जाते हैं और सोशल मीडिया पर मानों तूफान आ गया है।
वायरल वीडियो में एक भगवा वस्त्र धारी बाबा को ढोल की धुनों पर नाचते देखा जा सकता है। मजेदार बात यह है कि बाबा अकेले नहीं थे, बल्कि उनके साथ एक अप्सरा जैसी खूबसूरत लड़की भी थी, जो लगातार ठुमके लगाते देखी जा सकती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क के किनारे ढोल बजाए जा रहे हैं, तभी, वहां से गुजर रहे बाबा जी (Baba JI) के कदम अचानक खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं। कुछ ही पलों में बाबा पूरी तरह झूमने लगते हैं और देखते ही देखते माहौल में उस वक्त रंगत आने लगती है जब एक मोहक नृत्यांगना की एंट्री होती है। जिसने बाबा जी के नृत्य को और रोमांचक बना दिया। बाबा और लड़की दोनों ने मिलकर ऐसा जबरदस्त डांस (Dance) किया कि आसपास खड़े लोग ताली बजाने पर मजबूर हो गए।
कहीं भगवान न बन जाऊं इसलिए पाप भी करता हूं
वीडियो को @ajmersmartcityupdate नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा पूजा भी करता हूं पाठ भी करता हूँ, कहीं भगवान न बन जाऊं इसलिए पाप भी करता हूं।
-राहुल कुमार