- Advertisement -
भोपाल। भोपाल से नवनिर्वाचित सांसद (Newly Elected MP) और अपने बयानों के लिए हमेशा विवादों और सुर्ख़ियों में घिरे रहने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने ईद के मौके पर भोपाल शहर के काजी के घर पहुंच कर उन्हें बधाई दी। ईद का त्यौहार भोपाल (Bhopal) में बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। इस मौके पर प्रज्ञा भी मिठाई का डब्बा लेकर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी (Saiyyad Mushtaq Ali Nadvi) के घर पहुंची और उन्हें त्यौहार की शुभकामनाएं दी। प्रज्ञा इसके बाद करीब 20 मिनट तक काजी के घर पर ही थीं। उन्होंने परिवार के बच्चों को भी मिठाई खिलाई और उनसे बातचीत की।
मुलाकात के बाद काजी ने कहा कि उन्हें साध्वी से मिलकर बहुत अच्छा लगा और वह बिलकुल वैसे नहीं हैं जैसा चुनाव प्रचार के दौरान कहा जा रहा था। उन्होंने आगे कहा कि वह साध्वी के साथ मिलकर भोपाल शहर के विकास के लिए अपना योगदान (Contribution) देंगे। गौरतलब है कि भोपाल लोकसभा सीट (Bhopal Loksabha Seat) से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को हराने वाली साध्वी प्रज्ञा ने चुनाव के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे, नाथूराम गोडसे को देशभक्त कह कर तहलका मचा दिया था। मामला बढ़ने के बाद उन्होंने अपने कथन पर माफी भी मांगी। अब उनका ईद के दिन काजी के घर जाना एक सकारात्मक कदम (Positive Step) माना जा रहा है।
- Advertisement -