-
Advertisement
शिमला में सफाई मित्र कार्यक्रमः मेयर व पार्षदों ने डाली नाटी , विक्की चौहान ने बांधा समा
शिमला। महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर शिमला के रिज पर नगर निगम की ओर से सफाई मित्र कार्यक्रम (Safai Mitra Program) आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को सम्मान देने की नजरिए से खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए। वहीं खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी बांटे गए। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर सुरेंद्र चौहान (Mayor Surendra Chauhan) ने की तो वहीं उपमहापौर उमा कौशल और हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक विक्की चौहान भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:गांधी जयंती पर सीएम ने MC शिमला के लिए चार गारबेज कॉम्पेक्टर्स को दिखाई हरी झंडी
मनाया जा रहा स्वच्छता दिवस
शिमला नगर निगम (MC Shimla) के महापौर सुरेंद्र चौहान ने इस मौके पर कहा कि नगर निगम को साफ रखने में यह सफाई कर्मचारी एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने कहा कि देशभर में गांधी जयंती के मौके पर आज स्वच्छता दिवस (Cleanliness Day) भी मनाया जा रहा है। सुरेंद्र चौहान ने कहा कि ऐसे में सफाई कर्मी और उनके परिवार के लोगों के लिए लीग की तर्ज पर खेलों का आयोजन किया गया था जिसके बाद आज विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे वहीं खेल, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी यहां पर आयोजन किया गया। इस दौरान महापौर सुरेंद्र चौहान ने स्वच्छता की महत्वता पर भी ज़ोर दिया।
विक्की चौहान ने जताई खुशी
वहीं, हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान (Singer Vicky Chauhan) स्वच्छता के कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर भी है। उन्होंने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर खुशी जताई और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बेहद जरूरी है और कभी भी इस तरह के कार्यक्रमों के लिए अगर उनको बुलाया गया तो वे जरूर इस तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।