- Advertisement -
सुंदरनगर। नगर परिषद सुंदरनगर (Municipal Council Sundernagar) के सफाई कर्मचारियों द्वारा एक दंपत्ति के साथ दादागिरी करने का मामला सामने आया है। सफाई कर्मचारियों की दादागिरी से शहर के लोगो में भारी रोष है और सफाई कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। नगर परिषद के सफाई कर्मी ने भोजपुर बाजार में बुजुर्ग व्यापारी दंपति से सरेआम जबरन चौराहे पर कूड़ा उठवाने और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है।
आरोप है कि तमाम लोगों के सामने दंपति से पांच सौ रूपए की भी मांग की गई व बदसलूकी करते हुए कड़ी कार्रवाई की धमकी भी दी है। इस अवसर पर कूड़ा उठाने ट्रैक्टर लेकर आए ठेकेदार के मजदूर और भोजपुर के पूर्व पार्षद भी उपस्थित रहे। घटना से आहत हुए व्यापारी ने मामले में एसडीएम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। उधर, नगर परिषद सुंदरनगर की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने कहा है कि मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -