- Advertisement -
मंडी। हिमाचल के चार विजिलेंस थानों में सफाई कर्मचारी रखे जाने हैं। यह सफाई कर्मचारी एक साल के लिए रखें जाएंगे। पुलिस अधीक्षक, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो, मध्य क्षेत्र, मंडी (SP State Vigilance and Anti-Corruption Bureau Central Region Mandi) राहुल नाथ ने बताया कि कि मंडी जोन के मंडी, बिलासपुर, कुल्लू व केलांग थानों में पंजीकृत आउट साइड सेवा एजेंसी के माध्यम से एक-एक सफाई कर्मचारी रखे जाना है। चार विजिलेंस थानों में यह सफाई कर्मचारी एक साल की अवधि के लिए रखे जाने हैं, जिसके लिए निविदा 25 फरवरी दोपहर एक बजे तक दी जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01905-221135 पर कार्यालय समय में संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -