- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनियों में एक टाटा मोटर्स ने अपनी Safari Storme SUV को पहाड़ी सड़कों के हिसाब से अपग्रेड किया है। जिसके बाद से गाड़ी अब पथरीले रास्तों पर तूफ़ान मचाएगी। दरअसल इस कार के व्हील्स की चौड़ाई को बढ़ाकर 17-इंच अलॉय व्हील्स के साथ अपग्रेड कर बाजार में उतारा गया है। जिसकी मदद से आपकी गाड़ी पहाड़ी सड़कों पर भी चिपक कर चल सकेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक अपग्रेड की गई टाटा सफारी स्टॉर्म का डीजल इंजन 2.2-लीटर का है। बता दें कि ये गाड़ी पावर ऑप्शन में भी उप्लब्ध होगा। Tata Safari Storme SUV के VX और VX 4×4 ट्रिम में 154bhp का पावर जनरेट करने वाला इंजन दिया हुआ है जो 400Nm का टॉर्क पॉवर जेनरेट करता है। Tata Safari Storme SUV में ढेरों ऐसे फीचर्स दिए हुए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे।
इस गाड़ी में हार्मन द्वारा तैयार किया गया ConnectNext म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स के साथ इेलेक्ट्रिकली फोल्डेबल और एडजस्टेबल ORVMs, रूफ माउंटेड रियर AC वेंट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रोजेक्टर हेडलैम्प और पडल लैम्प जैसे कई सारे फीचर दिए हुए हैं। इसके साथ ही इसमें कंपनी ने ग्राहकों को कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, EBD, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक और इंजन इम्मोबिलाइजर दिया गया है। बता दें कि यह गाड़ी पांच कलर्स वेरिएंट्स में बाजार में उप्लब्ध है।
- Advertisement -