- Advertisement -
नई दिल्ली। निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की पत्थरबाजी में हुई एक पुलिस कॉन्सटेबल और दो स्थानीय नागरिकों की मौते के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ की सिर्फ एक भाषा है ‘ठोक दो’ उन्होंने कहा कि कभी पुलिस को नहीं समझ में आता किसे ठोकना है और जनता को भी नहीं समझ आता किसे ठोकना है। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि आदित्यनाथ के महाजंगलराज में न जनता सुरक्षित है,ना ही पुलिस। गाजीपुर में मोदीजी की रैली के बाद, भीड़ ने पुलिस कांस्टेबल,सुरेश वत्स की निर्मम हत्या की।
यह भी पढ़ें :- सर्वे में यूपी के सीएम योगी की लोकप्रियता घटी, नाक के नीचे अखिलेश
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि ‘आदित्यनाथ के महाजंगलराज में न जनता सुरक्षित है,ना ही पुलिस। आज गाजीपुर में मोदीजी की रैली के बाद, भीड़ ने पुलिस कांस्टेबल,सुरेश वत्स की निर्मम हत्या की। इसके पहले इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की भीड़ ने हत्या की,जिसे सीएम ने ‘दुर्घटना’क़रार दिया।’ उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी के राज में लोकतंत्र भीड़तंत्र के बराबर है’।
शनिवार को गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा सुहेलदेव को समर्पित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे। यहां उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर एक पोस्ट स्टांप जारी कर रैली को संबोधित किया। मृतक पुलिस कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स उसी सभा में ड्यूटी पूरी कर के वापस लौट रहे थे। तभी गाजीपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसी पत्थरबाजी में वत्स की मौत हो गई।वहीं दो स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि निषाद पार्टी के कार्यकर्ता पहले से ही अटवा मोड़ पर प्रदर्शन कर रहे थे।
- Advertisement -