- Advertisement -
मुंबई। कोरोनावायरस के चलते देश में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) का पांचवा चरण चल रहा है। हालांकि, सरकार ने लॉकडाउन के इस चरण को ‘अनलॉक 1’ (Unlock-1) का नाम दिया है। सरकार ने इस अनलॉक में कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसमें से एक अनिवार्य रूप से मास्क पहनना है। 70 दिन से ज़्यादा के लॉकडाउन के बाद मुंबई के मरीन ड्राइव पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। इसी भीड़ में फ़िल्म इंडस्ट्री का सबसे स्टार कपल सैफ-करीना बेटे तैमूर के साथ दिखाई दिए। अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की बेटे तैमूर के साथ मरीन ड्राइव पर घूमते तस्वीरें सामने आने के बाद वे ट्रोल हो गए हैं।
https://www.instagram.com/p/
कुछ तस्वीरों में बिना मास्क लगाए दिख रहे सैफ को लेकर एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, ‘मास्क के बजाय सनग्लास पहनना ज़रूरी है।’ दूसरे ने लिखा, ‘बच्चे को घुमाने लाए हैं, इन सेलेब्स के लिए तालियां।’ बता दें कि मरीज ड्राइव पर घुमते वक्त की तीनों की जो फोटोज़ सामने आई हैं उनमें से किसी फोटो में सैफ ने मास्क नहीं लगा रखा, तो किसी में तैमूर के चेहरे पर मास्क नज़र नहीं आ रहा है। इस वजह से लोग इनपर भड़क रहे हैं कि स्टार होकर ये इतनी बड़ी लापरवाही कर सकते हैं कि बच्चे को बाहर वॉक करवाने ले आए वो भी बिना मास्क के।
https://www.instagram.com/p/
एक वीडियो में तो एक शख़्स करीना-सैफ को टोकता हुआ भी नज़र आ रहा है कि आपको तैमूर को बाहर वॉक के लिए नहीं लाना चाहिए। सैफ-करीना को नियम बताने वाला ये शख्स पुलिसवाला था, पैपराजी या कोई फैन, इसे लेकर संशय है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ की पिछली रिलीज जवानी जानेमन थी तो करीना की गुडन्यूज। सैफ-करीना की जोड़ी फैंस की फेवरेट है। लॉकडाउन में कपल को बेटे तैमूर संग ढेर सारा वक्त बिताने का मौका मिला। सैफ घर पर पेंटिंग, गार्डनिंग और बुक रीडिंग करते हैं। वहीं करीना ने लॉकडाउन में वर्कआउट करना नहीं छोड़ा। करीना ने फेस मास्क लगाए अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं।
- Advertisement -