- Advertisement -
बर्मिंघंम। भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल और रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विनर पीवी सिंधु ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैपिंयनशिप में धमाकेदार शुरुआत करते हुए दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली। साइना ने पहले राउंड में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-15, 21-14 से हराया। सिंधु ने डेनमार्क की मेट्टे पोलसेन को 21-10, 21-11 से हराकर अगले राउंड में अपनी जगह बनाई। वहीं पुरुषों के मुकाबले में भारत को एक निराशा भी हाथ लगी। चीन के जाओ जपेंग ने भारतीय खिलाड़ी कदंबी श्रीकांत को 19-21, 21-19, 12-21 से हराया, तो प्रनॉय ने 22 मिनट तक चले मैच में चीन के कियाओ को 17-21, 22-20, 21-19 से हराकर अपनी जीत दर्ज की।
- Advertisement -