- Advertisement -
हॉन्गकॉन्ग। भारतीय स्टार शटलर सायना नेहवाल (Saina Nehwal) बुधवार को हॉन्गकॉन्ग ओपन (Hong Kong Open) के महिला सिंगल्स वर्ग के पहले ही राउंड में बाहर हो गईं। पहले राउंड में 30 मिनट तक चले मुकाबले में उन्हें चीन की खिलाड़ी साइ यैन से 21-13,22-20 से मात मिली। साइ ने पिछले हफ्ते चाइना ओपन में भी पहले ही राउंड में सायना को 21-9,21-12 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। सायना के अलावा पुरुष सिंगल्स में समीर वर्मा (Sameer Verma) भी ताईवान (Taiwan) के खिलाड़ी से हारकर पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए हैं।
सायना पहले राउंड की शुरुआत से ही यैन से कमजोर दिखीं। पहले राउंड के ब्रेक में सायना 4-11 से पीछे रही। यैन को पहला गेम अपने नाम करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और 21-13 से गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में सायना ने वापसी करते हुए 3-0 की बढ़त हासिल की, लेकिन लगातार सात अंक हासिल करके चीन की खिलाड़ी ने 2-4 से स्कोर 9-4 कर दिया। सायना ने कोशिश नहीं छोड़ी और वापसी की। ब्रेक के समय साई केवल तीन अंको की लीड से आगे थी। लेकिन ब्रेक के बाद सायना 20 -22 से दूसरा गेम हार गई।
उधर, पुरुष सिंगल्स में समीर वर्मा को ताइवान के जू वे वैंग ने तीन गेम तक चले मुकाबले में हराया। 54 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11,13-21,21-8 से मात दी। पहले गेम में आसान हार के बाद समीर ने वापसी करते हुए दूसरे गेम में 21-13 से जीत हासिल की और मैच को निर्णायक गेम तक पहुंचाया। आखिरी गेम में वैंग ने 8-0 की लीड हासिल की और 8-21 से मुकाबला अपने नाम किया।
- Advertisement -