- Advertisement -
कुल्लू। जिला कुल्लू की सैंज घाटी के सिऊंड में पुलिस ने एक जीप से 36 देवदार के नग बरामद किए हैं। वहीं, पुलिस ने इस मामले में जीप में बैठे 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का दल सिऊंड के पास नाके पर मौजूद थे। उसी दौरान सामने से एक जीप आई। पुलिस ने जीप को चैकिंग के लिए रोका। तो जीप में बैठे लोग घबरा गए। पुलिस ने जब जीप की तलाशी ली तो उसमें देवदार के 36 नग बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में जीप में बैठे मोहम्मद, विजय कुमार, प्रेम चंद व खेम चंद को गिरफ्तार किया। एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सुंदरनगर। सुंदरनगर पुलिस ने 204 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। डीएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि बीबीएमबी झील के पास गश्त के दौरान देर शाम एक व्यक्ति कपाही की तरफ से पैदल आ रहा था। पुलिस को उस व्यक्ति पर शक हुआ। पुलिस ने व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 204 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी चमन लाल पुत्र परस राम निवासी गांव सरसाड़ी जिला कुल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुख्य आरक्षी टेक चंद इस मामले की गहराई से छानबीन कर रहे हैं।
- Advertisement -