- Advertisement -
नाहन। सात साल के लिटल ब्रूस ली सक्षम ने नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले सक्षम को डीसी सिरमौर ने सम्मानित किया। डीसी ललित जैन ने अपने कार्यालय में सक्षम को बधाई देते हुए कहा कि अध्यापक और अभिभावक बच्चे को जीवन के जीवन को संवारने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनकी रूचि के अनुरूप ही उनका सर्वांगीण विकास किया जाना चाहिए।
समक्ष के पिता अजय ने बताया कि समक्ष को बचपन से ही किक बॉक्सिंग व कराटे का काफी शौक है। सक्षम अकसर यूट्यूब पर किक बॉक्सिग को देखा करता है। सक्षम का शौक देखकर वह उन्हें तीन वर्ष की आयु में नाहन में जावेद उल्फत द्वारा संचालित अकादमी में ले गए। लेकिन, बहुत कम आयु होने के कारण कोचिंग देने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि सक्षम ने साढ़े चार की आयु से कोचिंग लेनी आरंभ कर दी थी और इनके द्वारा अनेक प्रतिस्पर्धाओं में सदैव उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है।
- Advertisement -