- Advertisement -
उन्नाव। हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने बलात्कार और हत्या के आरोप में जेल में बंद बांगरमऊ (Bangarmau) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) से मुलाकात की। मुलकात के बाद साक्षी महाराज ने संवाददाताओं (Reporters) से कहा, ‘वह लंबे समय से जेल में बंद हैं। सेंगर प्रदेश के सबसे लोकप्रिय विधायकों में से एक हैं, इसलिए मैं चुनाव के बाद उनका शुक्रिया अदा करने आया था।’ बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने पिछले साल जुलाई में सेंगर के खिलाफ दायर चार्जशीट (Chargesheet) में उन्हें भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 120 बी, 363,366,376 (1), 506 के तहत मामला दर्ज किया था।
इसके साथ ही साथ उन पर बच्चों की सुरक्षा से संबंधित प्रासंगिक धाराओं के तहत पोस्को एक्ट (POSCO Act) का उल्लंघन करने का आरोप है। बीजेपी विधायक सेंगर को सीबीआई ने पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार (Arrest) किया था। बता दें कि 4 जून, 2017 को उन्नाव में बीजेपी विधायक द्वारा नौकरी की तलाश में गई एक किशोरी के साथ कथित तौर पर बलात्कार (Rape) किया गया था। जब परिवार ने शिकायत की, तो पीड़िता के पिता को पुलिस ने 3 अप्रैल, 2018 को आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला दर्ज कर जेल में डाल दिया। बाद में एक अस्पताल (Hospital) में उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में उनके शरीर पर गंभीर चोटों का भी उल्लेख था।
- Advertisement -