- Advertisement -
सुंदरनगर। शहरी क्षेत्र में एक सेल्जमैन पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। इस हमले में युवक को सिर पर गंभीर चोट आई है। मामले को लेकर युवक ने सुंदरनगर पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है।
शिकायतकर्ता मितुल पुत्र सुरेश कुमार निवासी गांव चस्वाल डाकघर सजाउ-पिपलू तहसील सरकाघाट जिला मंडी ने कहा कि वह सुंदरनगर के न्यू बस स्टैंड के समीप स्थित एक निजी स्टोर में बतौर सेल्जमैन कार्य करता है। गुरुवार देर रात जब वह दुकान से अपने क्वार्टर सुपर बाजार जा रहा था तो इसी दौरान अंबेडकर नगर के पास पहुंचने पर दो लड़कों ने बिना किसी वजह से गाली -गलौज करने लग गए।
युवक का कहना है कि जैसे ही वह अपने कमरे की तरफ जाने लगा तो उन लड़को ने उनका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके दोस्तों ने उसे छुड़वाया।
मितुल ने कहा कि आरोपी लड़कों ने जाते समय उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायतकर्ता ने सुंदरनगर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ उचित कानून कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। वहीं मामले को लेकर सुंदरनगर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 341,323,504,506 व 34 में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया गया है।
थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता मितुल के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की मेडिकल जांच सिविल अस्पताल में करवा दी है। आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।
- Advertisement -