- Advertisement -
मुंबई। अयोध्या मामले (Ayodhya case verdict) पर बॉलीवुड स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर व अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान (Producer Salim Khan) ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Coury) के इस फैसले पर कहा- कि नमाज तो हम कहीं भी कर लेंगे, लेकिन इस समय मस्जिद से ज्यादा जरूरी कॉलेज और स्कूल की जरूरत है। सलीम ने कहा- ‘हमें स्कूलों की और अस्पतालों की जरूरत है। मेरी सलाह है कि अयोध्या में जो 5 एकड़ जमीन मस्जिद बनाने के लिए दी गई है, उस पर हम कॉलेज (College) बना सकते हैं। हमें मस्जिद की जरूरत नहीं। नमाज तो हम कहीं भी पढ़ लेंगे, ट्रेन में, प्लेन में, जमीन पर, कहीं भी पढ़ लेंगे। लेकिन हमें बेहतर स्कूलों की जरूरत है। तालीम अच्छी मिलेगी 22 करोड़ मुसलमानों को, तो इस देश की बहुत सी कमियां खत्म हो जाएंगी।’
सलीम खान ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Nareandra Modi) की भी तारीफ़ की। उन्होंने कहा- ‘मैं पीएम मोदी से सहमत हूं, हमें शांति की जरूरत है। हमें अपने लक्ष्य पर फोकस करने के लिए शांति की जरूरत है। हमें अपने भविष्य के बारे में सोचना होगा। हमें इस बात का एहसास होना चाहिए कि अगर हमारी शिक्षा अच्छे तरीके से होगी तो हमारा भविष्य भी बेहतर होगा। असल परेशानी यही है कि तालीम (शिक्षा) के मामले में मुसलमान बहुत अच्छे नहीं हैं। इसलिए मैं कहूंगा कि अयोध्या मामले का द एंड और अब एक नई शुरुआत होगी।’
- Advertisement -