- Advertisement -
नई दिल्ली। Blackbuck Poaching Case में दोषी Salman Khan की याचिका पर सोमवार को जोधपुर कोर्ट में सुनवाई हुई। Salman Khan ने कोर्ट से अगली सुनवाइयों के लिए व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट की मांग की है। जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय के जज चंद्र कुमार सोनगरा ने मामले पर सुनवाई की। कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 17 जुलाई को करेगा।
गौर हो कि 20 साल पुराने Blackbuck Poaching Case में मुख्य जिला मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री ने Salman Khan को 5 अप्रैल को पांच साल की सजा सुनाई थी इसके साथ ही दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। सजा मिलने के तुरंत बाद ही Salman Khan को जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया था। दो रात जेल में बिताने के बाद Salman Khan को अदालत ने 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी। उन्हें सात अप्रैल को तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार जोशी ने उन्हें जमानत दी थी। सेशंस कोर्ट ने सजा के खिलाफ की गई अपील की सुनवाई के दौरान 7 मई को उन्हें कोर्ट में हाजिर को कहा था। इसी सुनवाई में तय होना था कि उनकी अपील स्वीकार की जाती है या नहीं, लेकिन अब इसका फैसला 17 जुलाई को होगा।
- Advertisement -