- Advertisement -
मुंबई। पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर गाना गाने से लेकर सिंगर– कंपोजर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के स्टूडियो में गाने वाली रानू की किस्मत एक वायरल वीडियो की वजह से पूरी तरह बदल गई है। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के जाने- माने एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने 55 लाख का घर गिफ्ट किया है। स्टेशन पर गाने वाली रानों न जाने कब रातों रात स्टार बन गई पता ही नहीं चला। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहीं सलमान खान रानू की आवाज से काफी प्रभावित हुए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि सलमान अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 के लिए उनके साथ एक गाने की रिकॉर्डिंग करेंगें।
रानू की किस्मत को दरवाजा लता मंगेशकर के सिर्फ एक गाने ‘एक प्यार का नगमा है’ ने ऐसा खोला की रानो की पूरी जिंदगी रोशन हो गई। सोशल मीडिया पर उसका ये वीडियो काफी ट्रेंड में है। इसकी आवाज का जादू सबके दिलों पर ऐसा छाया कि सलमान खान ने गाने से इंप्रेस (impress) होकर उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 में मौका दिया है। अभी कुछ दिन पहले रानू सोनी सब के एक रिएल्टी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ पर खास मेहमान बनकर आई थीं। वहां रानू से शो के होस्ट जय भानुशाली ने पूछा कि आप रेलवे स्टेशन पर इस तरह गाना क्यों गाती थीं? रानू ने इसका हंसते हुए जबाव दिया कि ‘मैं रेलवे स्टेशन पर इसलिए गाती थी क्योंकि मेरे पास रहने को घर नहीं था और गाना गाकर ही मैं अपना पेट भरती थी। कोई बिस्किट दे जाता था तो कोई पैसा’।
- Advertisement -