- Advertisement -
मुंबई। बिग बॉस 12 में सबसे खास होता है वीकेंड का वार, जिसमें सलमान खान घर वालों की क्लास लगाते हैं और हंसी-मजाक भी करते हैं। वीकेंड का वार में काफी सेलिब्रिटी भी शो पर आते हैं और घर वालों से भी मिलते हैं। इस बार शो पर कुछ खास हुआ जिसका सबको इंतजार रहता याना सलमान की शादी। जी हां सलमान खान के गले में एक नहीं बल्कि दो खूबसूरत बालाओं ने वर माला डाल दी।
इस बार बिग बॉस 12 के वीकेंड का वार में कलर्स टीवी के शो नागिन के कलाकार पहुंचे। इनमें सुरभि ज्योति और अनिता हसनंदानी भी शामिल रहीं। दोनों ने घर में जाकर कंटेस्टेंट के साथ तो मस्ती की ही साथ ही में सलमान को भी खूब परेशान किया। शो में सलमान के लिए खास स्वयंवर रखा गया। इस दौरान स्टेज पर सुरभि ज्योति और अनिता हसनंदानी अपने हाथों में मालाएं लिए सलमान को अपना वर बनाने के लिए दौड़ी चली आईं।
सलमान के सामने इन ऐक्ट्रेसेस ने अपनी खासियतें भी बिल्कुल मजाकिया अंदाज में बताईं। सुरभि ने जहां कहां कि वह बहुत अच्छा रेंगती हैं तो वहीं अनिता ने कहा कि उन में जहर और कहर दोनों है। जब सलमान ने दोनों ‘नागिनों’ से उनकी उम्र पूछी तो इस पर एक ने अपनी उम्र 1000 साल तो एक ने 780 साल बताई। यह सब सुन सलमान हंस पड़े। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि ‘दो-दो नागिनें मेरी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं। मैं सबसे खुश इंसान हूं।’ इसके बाद दोनों ने सलमान को माला पहनाई।
- Advertisement -