- Advertisement -
रामपुर। समाजवादी पार्टी के स्वार टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम खान की गिरफ्तारी और सांसद आजम खान के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बाद रामपुर (Rampur) में सियासी जंग छिड़ने वाली है। सपा की ओर से गुरुवार को आंदोलन (protest) का ऐलान किया गया है, जिसके लिए प्रदेशभर के सपा कार्यकर्ता रामपुर में जुटने लगे हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव भी रामपुर आ सकते हैं, हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
वहीं, प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है, आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी के बाहर भी पुलिस की तैनाती की गई है। रामपुर स्थित समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दफ्तर की भी पुलिस ने घेराबंदी की है। यह वही दफ्तर है जहां आजम खान बैठा करते हैं। पुलिस दूसरे राज्यों से आ रही बसों की भी तलाशी ले रही है जिसके कारण नेशनल हाईवे-24 पर लंबा जाम लग गया है। रामपुर में प्रशासन ने भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया है ताकि कोई भी बाहर का व्यक्ति रामपुर में दाखिल ना हो सके। जगह-जगह पर पुलिस ने नाके लगा रखे हैं, साथ ही हाईवे पर भी पूरी चौकसी बढ़ा दी है।
रामपुर के डीएम एके सिंह ने कहा कि इलाके में कांवड़ यात्रा और बकरा ईद के मद्देनजर धारा 144 पहले से ही लागू है। यहां अतिरिक्त सुरक्षाबल (Extra security) की व्यवस्था की गई है। हम किसी को भी सीमा से प्रवेश नहीं करने देंगे। जो कोई भी कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए रामपुर की सीमाओं को सील कर दिया गया है। पुलिस की भारी तैनाती की गई है।
- Advertisement -