-
Advertisement
सामंथा रूथ प्रभु 16 साल में भी दिखती थी,बेहद खूबसूरत-एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर (Monochrome Picture) शेयर की। ये तस्वीर उस वक्त की है जब वो 16 साल की थी। शकुंतलम एक्ट्रेस (Shakuntalam Actress) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस तस्वीर को पोस्ट किया, जिसमें वह एक काउच पर बैठी दिख रही हैं। फोटो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस ने शॉर्ट ड्रेस (Short Dress) के साथ सफेद श्रग डाला हुआ था। इस पर हाथ में दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, 16 साल की मैं। सामंथा की इस फोटो को उनके चाहने वालों ने खूब शेयर किया है, जिस पर लोगों के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं।
आखिरी बार सामंथा को शकुंतलम में देखा गया
सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ आगामी एक्शन थ्रिलर सीरीज सिटाडेल के प्रीमियर में भाग लिया था। आखिरी बार सामंथा को शकुंतलम में देखा गया था, जो कालिदास द्वारा लिखी एक लोकप्रिय भारतीय क्लासिक नाटक अभिज्ञान शाकुन्तलम पर आधारित थी। वह प्राचीन भारत के सबसे महान कवि और नाटककार थे। सामंथा आने वाले समय में रोमांटिक फिल्म खुशी (Romantic Film Khushi) में विजय देवरकोंडा के साथ और एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल में वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी।
सामंथा की फैन फॉलोइंग हिंदी दर्शकों के बीच भी जबरदस्त
Samantha ❤️#SamanthaRuthPrabhu #Samantha
Good morning pic.twitter.com/4Y7ObSHwqf— Mythri (@smiley_sammu) April 24, 2023
सामंथा रूथ प्रभु (Famous Actress of South) साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं। सामंथा की फैन फॉलोइंग हिंदी दर्शकों के बीच भी जबरदस्त है। सामंथा अपने अभिनय के अलावा अपनी फिटनेस (Fitness) से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं।
यह भी पढ़े:बिग बॉस में बाॅडी शेमिंग का शिकार हुई थी शहनाज गिल,मोटापा था वजह
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group