- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस (Samjhauta Express) रविवार से फिर दौड़ेगी। भारत ने पाकिस्तान के जवाबी हमले के बाद 28 फरवरी को यह ट्रेन बंद कर दी थी। भारत की तरफ से यह घोषणा भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन (WC Abhinandan) वर्तमान की रिहाई और पाकिस्तान से वापसी के एक दिन बाद हुई है।
समझौता एक्सप्रेस हर हफ्ते भारत से रविवार और बुधवार को पाकिस्तान के लिए रवाना होती है। जबकि यह पाकिस्तान से सोमवार और गुरुवार को भारत के लिए रवाना होती है। समझौता एक्सप्रेस में छह स्लीपर डिब्बे और एक एसी 3 टियर कोच है। इस रेल सेवा की शुरुआत शिमला समझौते के तहत 22 जुलाई, 1976 को की गई थी।
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने रोकी थी ट्रेन
बता दें कि 14 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में CRPF जवानों को ले जा रहे काफिले पर आतंकवादी हमला (Pulwama Terror Attack) हुआ था। इस फिदायीन हमले को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish e Mohammad) के एक आतंकवादी ने अंजाम दिया था। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने अपनी तरफ से समझौता एक्सप्रेस सेवा रद्द करने की घोषणा की थी।
- Advertisement -