- Advertisement -
नालागढ़। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सहित 15 राज्यों में बनी दवाओं के 34 सैंपल फेल (Sample Fail) हुए हैं। इस बार एंटीबायोटिक, गैस, पेट के कीड़े, विटामिन, दर्द, बीपी व शूगर सहित कई दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा जारी अलर्ट में हिमाचल की चार दवाएं हैं। सबसे ज्यादा गुजरात में बनी दवाओं के छह सैंपल फेल हुए हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश की 5 व उत्तराखंड की चार, महाराष्ट्र की तीन, कर्नाटक व उत्तर प्रदेश की दो-दो, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, तमिलनाड़ु, हरियाणा, बिहार व पंजाब की एक-एक दवा का सैंपल फेल हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में बद्दी में कई फार्मा उद्योग हैं, यहां कई तरह की दवाएं बनाई जाती हैं। उप राज्य दवा नियंत्रक बद्दी मनीष कपूर का कहना है कि प्रदेश के जिन चार फार्मा उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी (Show cause notice issued) किया गया है। उद्योगों को खराब दवाओं के स्टाक को बाजार से रिकॉल करने का निर्देश दिया है। सीडीएससीओ ने देशभर से 1177 दवाओं के सैंपल लिए थे, इनमें से 1143 दवाएं मानकों पर खरी उतरी।
- Advertisement -