-
Advertisement
Baddi से मंडी पहुंचे 8 लोग, हेलमेट बनाने वाली कंपनी के दो कर्मियों को आइसोलेशन में रखकर Tanda भेजे सैंपल
मंडी। सोलन जिला के बद्दी (Baddi) से मंडी जिला में 8 लोग आए हैं जिनमें से दो लोग हेलमेट बनाने वाली उस कंपनी के कर्मचारी हैं जिसके अधिकारी की पत्नी की कोरोना के कारण मौत हो गई है। यह दोनों लोग बल्ह उपमंडल के रहने वाले हैं और 23 मार्च को वापस अपने घर आ गए थे। जिला प्रशासन को जब इनकी जानकारी मिली तो इन दोनों को तुरंत प्रभाव से जोनल हॉस्पिटल मंडी लाया गया और यहां आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में भर्ती कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
एमएस डा. नरेश ने बताया कि दोनों में कोरोना वायरस को लेकर कोई भी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन एहतियात के तौर पर और कोरोना वायरस को लेकर जारी दिशा निर्देशों के तहत इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। दोनों के सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिए गए हैं और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
वहीं, बीती रात को बद्दी से ही 6 लोग मंडी शहर में आए हैं। ये लोग वहां क्वारंटाइन में थे और मेडिकल ग्राउंड पर इन्हें मंडी जाने की अनुमति मिली है। प्रशासन ने इन्हें मंडी पहुंचते ही इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन कर दिया है और गुरुद्वारा परिसर मंडी में रखा गया है। एएसपी मंडी पुनीत रघु ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह लोग अनुमति के साथ आए हैं लेकिन पुलिस हर बात की बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है।