-
Advertisement
Mandi: कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिजनों के नहीं लिए गए सैंपल, जाने क्या हैं कारण
मंडी। स्वास्थ्य विभाग ने आज बीते रोज जोगिंद्रनगर उपमंडल में पाए गए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) व्यक्ति के परिवार के किसी भी सदस्य के सैंपल नहीं लिए हैं। वहीं उस व्यक्ति के भी सैंपल नहीं लिए गए हैं जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ एक ही टैक्सी में दिल्ली से जोगिंद्रनगर (Jogindernagar) आया था। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इन सभी के घरों में जाकर उनके परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य जांच जरूर की। सीएमओ मंडी डा, जीवानंद चौहान ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्य अभी स्वस्थ हैं और इनमें किसी भी प्रकार के लक्ष्ण नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जो दो लोग दिल्ली से इसके साथ आए थे वह भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। रोजाना इन सभी के स्वास्थ्य की जांच इनके घर पर जाकर की जा रही है।
यह भी पढ़ें: कांगड़ा में Home Quarantine किए लोगों के घरों पर लगेंगे रेड कलर फ्लेक्स
उन्होंने बताया कि जब व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो तो सैंपल (Sample) लेने की जरूरत नहीं होती। प्रक्रिया के तहत 7 मई को इन लोगों को आए हुए एक सप्ताह हो जाएगा। यदि इनमें कोरोना वायरस होगा तो एक सप्ताह के बाद इनमें लक्ष्ण आना शुरू हो जाएंगे और उस वक्त सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। यही कारण है कि आज किसी का भी सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा गया। सीएमओ डा. जीवानंद चौहान ने बताया कि मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचारधीन कोरोना पॉजिटिव मरीज से आज उनकी दूरभाष पर बात हुई है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है। अब उसमें बुखार भी नहीं है। उन्होंने व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।