- Advertisement -
शिमला। कोरोना महामारी के खतरे के बीच और कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में लिए फैसले के अनुसार स्कूलों (School) को खोलने की तैयारियां शुरू हो गई है। समग्र शिक्षा अभियान (Sampoorna Shiksha Abhiyan) ने प्रदेश के सभी जिलों से शिक्षक और बच्चों के स्वास्थ्य का रिकार्ड तलब किया है। एसएसए निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर में अप्रैल 2020 से लेकर जनवरी 2021 तक स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों की कोरोना से संबधित रिपोर्ट तलब की है। जिसमें पूछा गया है कि कितने शिक्षक और बच्चे कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) आए हैं। कितने ठीक हो चुके हैं। कितनों का अभी भी अस्पतालों में ईलाज चल रहा है और कितने शिक्षक वेंटिलेटर पर है। एसएसए की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के बाद उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा भाग चंद चौहान और उप शिक्षा निदेशक उच्चतर शिक्षा राजेश्वरी बत्ता ने सभी स्कूलों से इसका रिकार्ड उप शिक्षा निदेशक कार्यालय को भेजने के निर्देश जारी किए हैं। जिला के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यए मुख्य अध्यापकए केंद्रिय मुख्य अध्यापक से इसका रिकार्ड (Record) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि 21 जनवरी तक पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव (Panchayat Election) हैं। जिसके चलते स्कूलों में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापकों पर स्कूलों को सैनेटाइज (Sanitize) करवाने की जिम्मेदारी होगी। ताकि स्कूल खुलने के बाद जब नियमित कक्षाएं शुरू कर सकें। उप शिक्षा निदेशक शिमला भाग चंद चौहान ने कहा कि सभी स्कूलों को जल्द से जल्द यह रिकार्ड भेजने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में 1 फरवरी से स्कूल खुल जाएंगे। सर्दियों की छुट्टियों के चलते शिमला जिला में 15 फरवरी के बाद स्कूल खुलेंगे।
- Advertisement -