- Advertisement -
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग इस साल तेजी से अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इसी फेहरिस्त में इन दिनों सैमसंग (Samsung) A सीरीज के लेटेस्ट मोबाइल गैलेक्सी ए21 (Samsung Galaxy A21) को लॉन्च करने की तैयारी में है। फोन को लॉन्च होने में अभी वक्त है, लेकिन इसकी तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है। गैलेक्सी ए21 का नया रेंडर लीक हुआ है, जिसकी बदौलत हमें फोन के डिज़ाइन की झलक मिली है। रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए21 में एक होल-पंच डिस्प्ले और पीछे एक क्वाड कैमरा सेटअप होगा। इसके साथ ही इस फोन में फिंगरप्रिंट के साथ दमदार बैटरी दी जा सकती है।
इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट और 3 जीबी रैम दी जा सकती है। खबरों की मानें तो Galaxy A21 बड़ी 5,000 एमएएच बैटरी और मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट के साथ आ सकता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में वर्टिकल डिजाइन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। उम्मीद है कि इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा जिससे फुल एचडी विडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन की कीमत बजट रेंज में रखेगी। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के साथ कई कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। हालांकि, इस फोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
- Advertisement -