- Advertisement -
नई दिल्ली। इंजीनियर प्रणव मिस्त्री के नेतृत्व वाली सैमसंग (Samsung) की सहायक कंपनी स्टार लैब्स ने कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला आवतार ‘NEON’ पेश किया है। बतौर कंपनी, ‘NEON’ कंप्यूटेशन द्वारा तैयार किया गया वर्चुअल अवतार है जो इंसानों की तरह दिखता व व्यवहार करता है। भावनाएं व बुद्धिमता दिखाने में सक्षम ‘NEON’ हिंदी, स्पैनिश जैसी भाषाएं समझ सकता है।
कंपनी का कहना है कि इस तकनीक की मदद से ऐसे डिजिटल बीइंग्स को तैयार किया जा सकेगा जो डिस्प्ले या वीडियो गेम्स में नजर आ सकेंगे या जिन्हें टीवी एंकर, प्रवक्ता या फिल्म कलाकार के जैसे भी डिजायन किया जा सकेगा। निओन इंसानों की तरह व्यवहार करता है। यह आर्टिफिशियल इंसान असली इंसानों की तरह जवाब और एक्सप्रेशन देता है। एक तरह से देखा जाए तो इस धरती पर तमाम जीवों की तरह NEON भी एक जीव है जो इंसानों के साथ अपना जीवन बसर कर सकता है। निओन आपका वर्चु्ल दोस्त हो सकता है और इससे आप बातें कर सकते हैं।
- Advertisement -