सैमसंग बना रहा है नया ड्रोन, स्मार्टफोन और कंप्यूटर से होगा कंट्रोल
Update: Friday, December 28, 2018 @ 12:26 PM
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कपंनी
सैमसंग अपना ड्रोन बना रही है। तैयार हो जाने के बाद इस ड्रोन को जल्द ही
लॉन्च किया जाएगा। इस ड्रोन को स्मार्टफोन और कंप्यूटर से
कंट्रोल कर सकेंगे। सैमसंग के इस ड्रोन को जॉयस्टिक, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर से भी कंट्रोल किया जा सकेगा।

सैमसंग के इस ड्रोन में फोल्डिंग आर्म्स सहित अन्य कई सेंसर दिए जाएंगे। यह पहला ऐसा ड्रोन होगा, जिसे आप रिफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन से भी कंट्रोल कर पाएंगे। सैमसंग का यह ड्रोन एक ट्रांसफॉर्मेबल ड्रोन होगा। इसको जरूरत के हिसाब से सेट किया जा सकेगा। सैमसंग का यह ड्रोन गैलेक्सी डिवाइसेज की नेक्स्ट
जनरेशन होगा। इस ड्रोन में कैमरा सेंसर के अलावा जाइरोस्कोप, बैरोमीटर, कंपास, अल्ट्रासोनिक, टेंपरेचर, लाइट और अल्ट्रावॉयलेट सेंसर्स भी मौजूद हैं। सैमसंग के इस ड्रोन में दो बॉक्स होंगे, जिन्हें स्लाइड कर के एक दूसरे से जोड़ा जा सकेगा। बाकी ड्रोन्स की ही तरह इन्हें भी जॉयस्टिक और
स्मार्टफोन से ऑपरेट किया जा सकेगा।