- Advertisement -
दक्षिण कोरिया (South korea) की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही भारत में रोटेटिंग कैमरा वाला स्मार्टफोन (Smartphone) लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि इस फोन को इसी महीने लॉन्च (Launch) किया जाना है। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को ट्रिपल रोटेटिंग कैमरा दिया जा रहा है जो कि फ्रंट और रियर दोनों के लिए काम करेगा। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में और भी कई कमाल के फीचर्स (Features) दिए जा रहे हैं चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में…
सैमसंग के A सीरीज स्मार्टफोन पर कंपनी का दावा है कि सिर्फ 70 दिन में इस सीरीज के 50 लाख स्मार्टफोन्स बेच दिए गए हैं। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए भारत में लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। कंपनी भारत में Samsung Galaxy A80 को कुछ बदलाव के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। Galaxy A80 दूसरे मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। Galaxy A80 में तीन कैमरे हैं जिनमें से एक 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है। एक अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जबकि तीसरा 3D डेप्थ कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A80 में न ही कोई नॉच है और न ही इस स्मार्टफोन में कोई पंचहोल दिया गया है। यह फुल स्क्रीन स्मार्टफोन है और सेल्फी के लिए वही रोटेटिंग कैमरा है जो रियर कैमरे की तरह भी काम करेगा। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले AMOLED 6.7 इंच की है। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Galaxy A80 में Qualcomm Snapdragon 730G प्रॉसेसर दिया गया है और इसकी बैटरी 3,700mAh की है। ये फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है और इसे 25W का सपोर्ट है। कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
- Advertisement -