-
Advertisement

Samsung का ‘स्टे होम, स्टे हैपी’ ऑफर: मिल रहा 15% का कैशबैक, खरीद सकते हैं TV-फ्रिज और बहुत कुछ
नई दिल्ली। सैमसंग ने ‘स्टे होम, स्टे हैपी’ ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत कई घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के लिए ऑर्डर्स ओपन कर दिया है। साथ ही कंपनी ने अपनी स्मार्ट टीवी रेंज और डिजिटल एप्लाइंसेज पोर्टफोलियो पर नो कॉस्ट EMI ऑप्शन देना शुरू किया है। होम अप्लायंसिस की लॉकडाउन से पहले प्री बुकिंग करने पर आपको 15 फीसदी कैशबैक दिया जाएगा। ‘स्टे होम, स्टे हैपी, लॉग इन टू ग्रेट ऑफर्स’ (घर में रहें, खुश रहे, शानदार ऑफर्स के लिए लॉग इन करें) नामक यह प्रोग्राम सैमसंग के सभी इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों–टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन और स्मार्ट ओवेन पर लागू होगा।
यह भी पढ़ें: Video: लॉकडाउन में MS धोनी जीवा को करा रहे बाइक राइड, पत्नी साक्षी ने ली चुटकी
प्रीबुकिंग ऑफर के दौरान ग्राहक सैमसंग के तमाम विशेष उत्पाद, जैसे QLED 8K टीवी, QLED 4K टीवी, कन्वर्टिबल 5 इन 1 एंड कर्ड मैस्ट्रो रेफ्रिजरेटर, हाइजीन स्टीम क्लीन वॉशिंग मशीन्स, स्मार्ट अवन विद मसाला एंड सन ड्राई, तंदूर एंड स्लिम फ्राई टेक्नोलॉजीज इत्यादि की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार इस ऑफर के तहत 8 मई 2020 तक प्री बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप सैमसंग प्रॉडक्ट को नो-कॉस्ट ईएमआई, 18 महीने तक के लॉन्ग टर्म फाइनैंस ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। सैमसंग प्रॉडक्ट्स को ‘सैमसंग शॉप’ https://www.samsung.com/in/offer/online/ce-sale/ पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। लॉकडाउन खुलने या इसमें ढील दिए जाने के साथ ही इन्हें सैमसंग की नजदीकी अधिकृत खुदरा दुकानों से एक्सप्रेस डिलीवरी के जरिए लोकेशन पर पहुंचा दिए जाएगा।