- Advertisement -
दुबई। विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के संदीप चौधरी (Sandeep Chaudhary)और सुमित अंतिल ने स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने साल 2020 टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics 2020)का कोटा भी हासिल कर लिया है।
A glimpse of #SandeepChaudhary’s world record throw of 66.18m at the Para World Championships where he broke his own world record of 65.8m set earlier this year.#KheloIndia@KirenRijiju @RijijuOffice @PIB_India @PMOIndia @ddsportschannel @IndiaSports pic.twitter.com/VVmJ66nH1q
— SAIMedia (@Media_SAI) November 8, 2019
इस मुकाबले में संदीप (Sandeep Chaudhary)ने 66.18 मीटर दूर भाला फेंककर एफ 44 वर्ग में 65.80 मीटर के अपने रिकॉर्ड को तोड़ते गोल्ड हासिल किया। वहीं, अंतिल ने 60.45 मीटर के अपने एफ 64 विश्व रिकॉर्ड से अच्छा प्रदर्शन किया और 62.88 मीटर की दूरी से रजत पदक हासिल किया। इस मुकाबले में यूक्रेन के रोमन नोवाक (Roman Novak ) (एफ 44 एथलीट) ने 57.36 मीटर थ्रो से कांस्य पदक जीता। इस मुकाबले में स्वर्ण हासिल करने के लिए खेल मंत्री किरेन रिजीजू (Kiren Rijiju) ने संदीप चौधरी (Sandeep Chaudhary)और सुमित अंतिल को बधाई दी।
- Advertisement -