- Advertisement -
पंचकूला। हरियाणा (Haryana) के पंचकूला के रहने वाले संदीप जिसे कभी उसके परिजनों ने ठुकरा दिया उसे इटली के दंपति ने सहारा दिया। पंचकूला का रहने वाला संदीप अपने नए परिजनों के साथ अब इटली में रहेगा। संदीप को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद (Haryana State Child Welfare Council) के जरिए चलाए गए संचालित शिशु गृह ने सहारा दिया था। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने एक एडॉप्शन कार्यक्रम (Adoption Program) का आयोजन किया था जहां हिंदू धर्म और मंत्रो के उच्चारण के साथ संदीप को गोद लिया गया।
बता दें, संदीप पौने तीन साल लावारिस हालत में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के जरिए चलाए गए संचालित शिशु गृह को मिला था। जिसके बाद शिशु गृह पंचकूला में पालन पोषण व इलाज हुआ। इस दौरान कई भारतीय दंपत्तियों को उक्त बच्चा गोद देना चाहा, लेकिन अधिकांश बच्चे की स्थिति देखकर उसे गोद लेने से कतराते रहे। बताया जाता है कि संदीप को विटामिन डी की कमी कारण रिकेट्स की दिक्कत थी। ऐसे में शिशु गृह पंचकूला के कर्मचारियों ने उसका विशेष इलाज कराया। लेकिन अब संदीप पूर्व रूप से स्वस्थ है। अगले चार पांच दिनों में बच्चा अपने नए इटली रवाना होगा। उसके नए पेरेंट्स का कहना है कि उन्हें उसका संदीप नाम भी पसंद है लेकिन वह इटली जाकर उसका नाम बदल भी सकते हैं।
- Advertisement -