-
Advertisement
हमीरपुर के संदीप ने म्यान्मार में भारत के नए कौंसल जनरल का पदभार संभाला, कल फहराएंगे तिरंगा
हमीरपुर (Hamirpur) जिले के मूल निवासी और 2017 बैच के आईएफएस अधिकारी संदीप कौशल (Sandeep Kushal) को मांडले, म्यांमार (बर्मा) में भारत का अगला कौंसल जनरल नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है और 15 अगस्त को वे मांडले में भारत का तिरंगा फहराएंगे। इससे पहले उन्होंने मिस्र और सऊदी अरब में भारत के दूतावास में अपनी सेवाएं दी हैं । बता दें क़ि संदीप कौशल ने यूपीएससी की परीक्षा में अव्वल आकर हमीरपुर जिले के छोटे से गांव सरेड़ी को 2017 में सुर्ख़ियों में ला दिया था। अपनी पहली पसंद के अनुसार उन्होंने भारतीय विदेश सेवा को चुना था।
आईआईटी दिल्ली से पढ़े हैं संदीप
संदीप कौशल ने आईआईटी दिल्ली से अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण की थी। हाल ही में कौशल और रितू यादव विवाह सूत्र में बंधे हैं, दोनों की मुलाकात लाल बहादुर शास्त्री अकादमी मसूरी में 2017 में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। रितू यादव भी भारतीय विदेश सेवा की 2017 बैच की अधिकारी हैं और वर्तमान में सऊदी अरब में भारतीय दूतावास में सेवाएं दे रही हैं। उनका तबादला भी म्यांमार की राजधानी नेपीताव में हाल ही में खुले भारतीय दूतावास के संपर्क कार्यालय (लायसन ऑफिस) की प्रमुख के लिए नामित है और शीघ्र पद ग्रहण कर सकती हैं। मांडले और नेपीताव की दूरी मात्र 300 किलोमीटर है।