- Advertisement -
नई दिल्ली। वेस्टर्न डिजिटल के मालिकाना हक वाली कंपनी सैंडिस्क (SanDisk) ने 1TB स्पेस वाला स्मार्टफोन पेनड्राइव Ultra Dual Drive Luxe लॉन्च किया है। यह टाइप C पेनड्राइव है जिसे कि आप स्मार्टफोन के साथ आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यूजर्स इस पेनड्राइव का इस्तेमाल लंबे समय तक अपने डाटा को स्टोर करने और ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं। प्रटेक्शन के लिए सैंडिस्क की यह पेनड्राइव मेटल बॉडी डिजाइन के साथ आती है।
इस पेनड्राइव को 5 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध किया जाएगा, जिनमें 32GB, 64GB, 256GB, 512GB स्टोरेज के अलावा 1TB स्टोरेज वाला वेरिएंट भी शामिल होगा। इस पेनड्राइव के 32GB वेरियंट की कीमत 849 रुपए और 1TB वेरियंट की कीमत 13,529 रुपए है। सैंडिस्क की यह पेनड्राइव 4 जुलाई से ऐमजॉन पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा जल्द ही यह पेनड्राइव अन्य ई-टेलर्स और रिटेलर्स के पास भी उपलब्ध होगी। इसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 150Mbps की रीड स्पीड देती है। इस पेनड्राइव का इस्तेमाल यूजर्स स्मार्टफोन, टैबलेट्स, मैक डिवाइस, स्मार्ट TV और कम्प्यूटर्स में कर सकते हैं।
सैंडिस्क की यह पेनड्राइव सैंडिस्क मेमरी जोन ऐप3 मैनेजमेंट टूल के साथ आती है। इसे एक बार इंस्टॉल करने के बाद यूजर कई अलग अलग डिवाइस से कंटेंट को ऑर्गनाइज कर सकते हैं। यह कंटेंट फोन, माइक्रोएसडी कार्ड, क्लाउड में हो सकता है। इसके अलावा यह फोटोज, विडियो, कॉन्टैक्ट और सोशल मीडिया अकाउंट्स का बैकअप भी रख सकता है। वेस्टर्न डिजिटल के सेल्स डायरेक्टर खालिद वानी ने कहा, ‘हमारे कस्टमर नए सॉल्यूशन चाहते हैं जिन्हें इस्तेमाल करना आसान हो और वो उनकी लाइफस्टाइल के हिसाब से भी फिट हों।’
- Advertisement -